January 29, 2026

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया चुनाव में धांधली का आरोप


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर उपचुनाव में धांधली कराने और प्रशासन पर दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी हार के डर से मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है और पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।  उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मझवां और फूलपुर सहित कई क्षेत्रों में मतदान के दौरान पुलिस प्रशासन की ज्यादती की शिकायतें की हैं, लेकिन चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा। अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे बार-बार मतदान केंद्र जाएं और अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करें।  अखिलेश यादव ने भाजपा पर जनता और अपने ही कार्यकर्ताओं से हारे होने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का “सिंहासन” हिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने वोटरों की कमी को विपक्षी वोटरों को रोककर पूरा करना चाहती है।  उन्होंने चेतावनी दी कि मतदान में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। दोषियों को कोर्ट में घसीटा जाएगा, और उनकी नौकरी, पेंशन, और इज्जत पर आंच आएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा, लेकिन मतदान में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।  अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी मुख्य चुनाव आयुक्त से बात हुई है और उन्हें आश्वासन मिला है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने मतदाताओं से संविधान प्रदत्त अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा का यह रवैया लोकतंत्र के लिए घातक है।

You may have missed