November 22, 2024

कुमाऊं में अवैध हथियारों की फक्ट्री का भंड़ाफोड़


देहरादून। एसटीएफ और उधमसिंहनगर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बाजपुर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री एक घर में चल रही थी। टीम ने हथियार बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। हथियरों की उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों में तस्करी की जाती थी। बुधवार को एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने दून में कार्रवाई का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार रात सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ, थाना कुंडा और बाजपुर पुलिस की ओर से थाना बाजपुर क्षेत्र में एक ज्वांइट ऑपरेशन चलाया गया। यहां एक घर में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। टीम ने दो बड़े हथियार तस्कर गुच्चन निवासी लालपुर बीबी, टांडा बदली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और शाहिद उर्फ पप्पी निवासी नगीना जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ के थाना बाजपुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।