November 22, 2024

बर्फानी अस्पताल में मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज


हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित दूधाधारी बर्फानी अस्पताल और अनुसंधान संस्थान में 16 अगस्त से मरीजों को फिर से उपचार मिलना शुरु हो जाएगा। हॉस्पिटल में सोमवार से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ओपीडी चलेगी । जिसमें मरीजों अस्पताल में पंजीकरण, परामर्श परीक्षण, निर्धारित दवा और रोगी की देखभाल निःशुल्क होगी। प्रोफेसर अरुणोलक चक्रवर्ती ने बताया कि देश के अलग-अलग कोने से चिकित्सक की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अलग-अलग 12 वरिष्ठ चिकित्सक मेडिसिन, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, नेत्र, ईएनटी की तैनाती की जाएगी। जिससे मरीजों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सरंक्षक संत प्रभुदास महाराज का दृष्टिकोण अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून में कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अस्पताल खुल गए हैं। लेकिन गरीब मरीज अभी भी इधर-उधर भटकने को मजबूर है। गरीब आदमी अस्पताल के परीक्षण के बावजूद दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं खरीदने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे गरीब मरीजों को बर्फानी अस्पताल में पूरी तरह से मुफ्त इलाज मिलेगा। अस्पताल मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सक, सर्वोत्तम प्रबंधन, अस्पताल प्राथमिक देखभाल से लेकर हर स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को देगा।