बागेश्वर में बारिश से चार मकान क्षतिग्रस्त, 11 सड़कें बंद
बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। रविवार की रात कपकोट में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा चार मकान क्षतिग्रस्त हुए है और 11 सडकें भूस्खलन व मलबा आने से बंद हैं। इनमें एक सड़क एक महीने से बंद चल रही है। गत दिनों डीएम ने मार्ग का निरीक्षण भी किया। इसके बावजूद सड़क नहीं खुल पाई है। आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांडा सानिउडियार, भानी हरसिंग्याबगड़, भयूं-गडेरा, फरसाली वल्ली, कठपुडियाछीना-सेराघाट, कुनौली-मलस्यूना, काफलीकमेड़ा, बड़ेत, बालीघाट-छौना, कमेड़ीदेवी-भैसूड़ी तथा नान कन्यालीकोट मार्ग बंद है। बारिश से बागेश्वर तहसील के बमराड़ी गांव में चंदन सिंह पुत्र डूंगर सिंह का मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। काफलीगैर तहसील के भटखोला निवासी महेश राम पुत्र गौरी राम का गोशाला क्षतिग्रस्त हो गया है। ओखरीसिरौरद में हंसी देवी पत्नी दयाकृष्ण का आंगन टूट गया है। बौड़ी निवासी जय राम पुत्र मोतीराम का मकान तीक्ष्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। गरुड़ तहसील के बूंगा निवासी रतन राम पुत्र दीवान राम, मोहन राम पुत्र देब राम, निवासी ग्वाड़ पजेना के मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हैं। इसी गांव के सुंदर राम पुत्र रतन राम का गोशाला क्षतिग्रस्त हो गया है।