स्टार नाईट में माया उपाध्याय ने विखेरा अपने सुरों का जादू
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) नगर पालिका परिषद की ओर से नये साल पर रेमजे कालेज में विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सुर संध्या सास्कृतिक कार्यक्रम स्टार गायका माया उपाध्याय ने अपने सूरों का जादू बिखेरते हुए ओ लाली, हाई कक्डी झीले माँ आदि कुमाऊँनी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को छूमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्षता पार्वती महरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, नगर पालिका ईओं श्याम सुन्दर, परितोश जोशी, अमित बिष्ट, राजन तिवारी, सहित 13 वार्ड के सभासद व गणमानय अतिथि गण मौजूद थे ।