December 22, 2024

दिव्यांगों के पहचान हेतु करे विशेष सर्वेक्षण: डीएम

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) -जिला दिव्यांगता पुर्नवास केन्द्र(डीडीआरसीएस) स्वैच्छिक संस्था चयन करने के लिए जिला प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के लिए जो भी स्वैच्छिक संस्था का चयन होना है उसके लिए उन्होंने कहा कि जो  संस्था मानको के अनुरूप कार्य करेगी उस संस्था का चयन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि जनपद में दिव्यांगो के पहचान के लिए विशेष सर्वेक्षण कर उनका चिन्हीकरण करना सुनिश्चित करें तथा दिव्यांग के लिए विशेष शिविरो के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने व बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए बस पास उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल ने बताया कि जिला दिव्यांगता पुर्नवास केन्द्र के लिए जिस संस्था का चयन किया जायेगा उस संस्था के द्वारा दिव्यांगो के लिए प्रारम्भिक हस्तक्षेप और राष्ट्रीय न्यास/दिव्यांगजन विभाग द्वारा शुभारम्भ की गर्इ बीमा योजना की सुविधा, सहायक डिवार्इसों की आवश्यकता का निर्धारण, सहायक डिवार्इस का प्रावधान/निर्धारण सहायक डिवार्इसों की जांच/मरम्मत ,जिले में यंत्र और सहायक उपकरणो के वितरण के लिए एडिप/एलिम्को के शिविरों का मूल्यांकन, शल्य चिकित्सा सुधार के लिए सरकारी और धर्मार्थ संस्थाओं के माध्यम से परामर्श और व्यवस्था, दिव्यांगजनो, उनके माता-पिता और पारिवारिक सदस्यों को परामर्श देना, शिक्षा को बढावा देने के लिए सहायक और मानार्थ सेवाए उपलब्ध  कराना ,विभाग की योजनाओ से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए दिव्यांग छात्रो का मूल्यांकन ,पात्र दिव्यागजनो को व्यावसायिक प्रशिक्षण/कौशल प्रशिक्षण एवं दिव्यांगजनों को शिक्षक, समुदाय, और परिवार को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जे.सी.मण्डल, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित थें।