July 14, 2025

पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे आएं: सुरेंद्र नेगी रेंजर


बागेश्वर गरुड़ । । वन विभाग बैजनाथ रेंज के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज सिरकोट में पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को ओजोन परत के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पंत, महेंद्र सिंह गुसाईं, ईश्वरी दत्त कांडपाल, हरीश चंद्र पांडे, त्रिभुवन, चंदन कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।