September 17, 2024

बागेश्वर में लोकसभा चुनावों हेतू राज्य स्तरीय ट्रेनरों ने मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण

बागेश्वर । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय मास्टर टे्रनरों द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में जिला मास्टर ट्रेनरों व विधानसभा मास्टर ट्रेनरों को दूसरे दिन भी विभिन्न विषयोंपर प्रशिक्षण दिया गया।

 द्वितीय दिवस पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपजिलाधिकारी गदरपुर गौरव पांडे ने संवेदनशीलता मानचित्रण, मतदान पार्टी एवं मतदान दिवस की व्यवस्था व मतदान केंद्र, कोषाधिकारी बागेश्वर इंद्र सिंह द्वारा व्यय निगरानी, उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग जितेन्द्र वर्मा ने आईटी एप्लीकेशन व ईटीपीबीएस, जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा संतोष पंत द्वारा स्वीप गतिविधियों व सुलभ निर्वाचन तथा उपजिलाधिकारी द्वाराहाट जयवर्द्धन शर्मा ने चुनाव सामग्री, डाक मतपत्र/ईटीपीबीएस एवं गणना व परिणाम की घोषणा का जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों व विधानसभा स्तर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिय।

इस दौरान जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, तहसीलदार दीपिका आर्या, थानाध्यक्ष कपकोट कैलाश चन्द्र बिष्ट, सब इंस्पेक्टर विवेक भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता सिंचाई हरीश चन्द्र सती, खंडीय लेखाधिकारी दर्पन सिंह, नोशाद आलम, उप कोषाधिकारी धाम सिंह बघरी, लेखाकार संतोष कुमार, वित्तीय परामर्शदाता हरिनंदन सनवाल, लेखाकार हेमंत पंत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा, नेटवर्क इंजीनियर रोहित सिंह भाकुनी, विनोद पंत, प्रभारी सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल, स्वान कॉर्डिनेटर भूपेश चन्द्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन, प्रवक्ता डायट कैलाश प्रकाश चंदोला, प्रधानाध्यापक दयाल चन्द्र जोशी, सहायक अध्यापक राम चन्द्र जोशी, प्रवक्ता आलोक पांडे, सहायक अध्यापक ललित मोहन जोशी, प्रवक्ता डायट डॉ. राजीव जोशी, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग चन्द्र मोहन सिंह, वीडीओ संजय टम्टा, अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे व प्रवक्ता दीप चन्द्र जोशी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।