December 24, 2024

गरुड के ग्राम सभा छटीया में हुई रास्तों की सफाई

बागेश्वर गरुड । आज ग्राम सभा छटीया के तोक कमोटिया में 10 लोगों ने रास्ते की झाड़ी कटिंग की और तीन लोगों द्वारा घास कटिंग की गई । ज्ञात हो कि विगत दिनों यहाँ पर दिन दहाड़े बाघ द्वारा बकरी मेरी गई थी । जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बन चुका था ।

जिसमे ब्लॉक प्रभारी देवभूमि जनसेवा संस्था बागेश्वर द्वारा चाय पानी,बिस्किट और जूस की व्यवस्था की गई। रास्तो की सफाई करने वालो में प्रकाश गोस्वामी , विनोद गिरी, बिमला देवी, भारती देवी, बसंती देवी, प्रिया, अजय, राहुल, कृष्णा, पूजा,और गौरव , हरशु और हंसु उपस्थित रहे।