September 21, 2024

गरुड़ में खुली ग्रामीण बैंक की शाखा


बागेश्वर गरुड़ । 1976 के बाद पहली बार टीट बाजार में खुला ग्रामीण बैंक। शाखा खुलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। बुर्जग मोहन सिंह रावत ने बताया की टीट बाजार में 1974 से 1976 के बीच भारतीय स्टेट बैंक की शाखा थी। उस समय इस जगह को स्टेट बैंक के नाम से भी लोग जानते थे, लेकिन उसके बाद आज पहली बार फिर ग्रामीण बैंक खुलने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, नंदन अल्मिया, बलवंत रावत, गिरीश नेगी, महेश रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष टीट बाजार प्रेम नेगी, भुवन पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।