खाद्य पूर्ति विभाग ने मिलावटी सामान को लेकर की छापेमारी
बागेश्वर । जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी सामान की बिक्री रोकने को लेकर खाद्यय विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान मिठाई की दुकान में खोये के सेंपल लिए। इसके अलावा नमकीन, जूस, लड्डू, तेल तथा मसालों के सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जिला खाद्यय सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार तथा कनिष्ठ सहायक भूपेंदं सिंह देव ने गरुड़ और बागेश्वर नगर की दुकानों पर दिनभर ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि चीनी के खिलौने, मिल्क केक, बर्फी, किशमिश और सूजी समेत पांच सैंपल लिए। उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर भेजा जा रहा है। जांच में यदि ब्रॉड में मिलावट या अन्य प्रकार की शिकायत रही तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही काफलीगैर क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के साथ बाहर से आने वाले खाद्य सामग्री के वाहनों की चेकिंग की। बताया गया कि इस दौरान गुणवत्ता में संदेह के आधार पर मिठाई के तीन, खाद्य तेल के तीन, खोये के दो और नमकीन का एक सैंपल लिया है। मालूम हो दीपावली पर्व पर मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।