युवा कांग्रेस ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के शासन काल में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से हाल ही में कई ऐसी घटनायें सामने आई हैं जोकि यह दर्शाती हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गईं हैं।
पौड़ी में एक छात्रा केा जिन्दा जला दिया जो कि एक हृदय विदारक घटना थी जिसने पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश को झंझोर दिया। कर्णप्रयाग में एक किशोरी के साथ सामूहित बलात्कार की घटना घटित हुईध् महोदय उत्तराखण्ड एक शान्ति प्रिय प्रदेश है तथा पूर्व में इस प्रकार घटनाएं घटित नहीं हुई यदि इस प्रकार की घटनायें घटित होती हैं तो किशोरियों एवं बच्चों के मन में भय उत्पन्न होगा। भाजपा के गुंडों द्वारा पुलिस प्रशासन के संरक्षण में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हमला किया गया तथा पुलिस द्वारा मौके पर नियंत्रण नहीं किया और प्रदेश कांग्रेस द्वारा तहरीर दिये जाने के बावजूद आज तक मुकदमा कायम नहीं हुआ। पुलिस द्वारा कांग्रेस के विधायक को विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया। जो कि यह विधायक के मौलिक अधिकारों का हनन है पुलिस द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं और सदस्यों को विधानसभा में प्रवेश को नहीं रोका जाता जबकि विधानसभा सत्र के दौरान प्रवेश करने काई औचित्य कार्यकर्ताओं का मालूम नहीं पड़ता। किन्तु भाजपा सरकार पुलिस को मोहरा बनाकर कांग्रेस के विधायकों के साथ बार-बार चैकिंग के नाम पर विधानसभा गेट पर रोकती है व अभद्र व्यवहार करती है। जिस कारण लोगों का पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही करने का भरोसा उठ रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्धारित कार्यक्रम में रायपुर थाने में भाजपा गुंडों को पुलिस द्वारा सूचना देकर उनको रायपुर थाने में सुनियोजित तरीके से बुलाया गया तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया गया इस घटना से प्रतीत होता है कि भाजपा की सरकार तानाशाही तरीके से लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है। राज्यपाल से अपील की गई वे पुलिस प्रशासन को निर्देशित करने का कष्ट करें वह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर अपना ध्यान आकृष्ट करें एवं उसे दुरस्त करने का प्रयास करें। जिससे कि उपरोक्त प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और पुलिस प्रशासन भाजपा के इशारे पर गलत कार्य न करे। ज्ञापन देने वालों में संग्राम सिंह पुण्डीर, सुमित खन्ना,समीर मलिक,रोहन कुमार,रोबिन त्यागी,रोहित ठाकुर, आयुष गुप्ता,शिवम् ध्यानी,उदित थपलियाल, अरूण चैहान, गोपाल चैहान, दानिश खान, हरेन्द्र बेदी,संदीप चमोली,शिवम भारद्वाज,अभिषेक डोबरियाल,मानवेन्द्र प्रताप सिंह,जावेद खान,विशाल कुमार,तुषार मोहन,आकाश क्षेत्री,साकेत लुथरा आदि उपस्थित थे।