December 22, 2024

बागेश्वर में 47 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण 

 बागेश्वर ।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  ने नैनीताल से वर्चुअल माध्यम से 47.1570 करोड़ धनराशि की 14 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 22.0288 करोड़ की लागत से 06 योजनाओं का लोकार्पण व 25.1282 करोड़ लागत से 08 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर बागेश्वर के नुमाईश खेत मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। 

   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जनपद की विधानसभा बागेश्वर के अंतर्गत 1.1203 करोड़ की खोलसीर पेयजल योजना, 1.2459 करोड़ की मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गरूड़-बागेश्वर मोटर मार्ग में फटगली से धमोली-मालूझाल-ओखलसों मोटर मार्ग नव निर्माण तथा 2.3738 करोड़ की गरूड़ क्षेत्र में नहरों का पुनरोद्धार तथा विधानसभा कपकोट अंतर्गत 2.6088 करोड़ की रमाडी कनौली मोटर मार्ग का किमी 4 से 8 तक निर्माण कार्य, 2.7490 करोड़ की धनराशि से उरेडा से यूपीसीएल को हस्तांतरित ग्रामों में विद्युत लाईनों व संयत्रों का पुर्नगठन कार्य तथा 11.931 करोड़ की धनराशि से भ्यू-गुलेर मोटर मार्ग के किमी 2 से गुलम परगढ मोटर मार्ग स्टेज वन कस्ट्रक्शन एवं मैंटीनैंस व भ्यू-गुलेर मोटर मार्ग के किमी 2 से गुलम परगढ मोटर मार्ग स्टेज टू कार्यो का लोकार्पण किया।

     वहीं विधानसभा बागेश्वर अंतर्गत 3.3060 करोड़ धनराशि का चनौली से जैनकरास मोटर मार्ग किमी 3 से किमी 7 तक पुन: निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य,1.8170 करोड़ से मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत नगर पंचायत गरूड़ के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य,1.7048 करोड़ से हरज्यू मंदिर दफौट, नीलेश्वर मंदिर एवं चंडिका मंदिर बागेश्वर का सौन्दर्यकरण कार्य व 1.5949 करोड़ से डाक लिफ्ट सिंचाई योजना के नवनिर्माण की प्रायोजना तथा विधानसभा कपकोट अंतर्गत 2.1458 करोड़ से कांडे- थपलिया-पलायन मोटर मार्ग के किमी 1 से किमी 3 में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 4.5407 करोड़ से उरेडा से संचालित लघु जल परियोजनाओं से पोषित गांवो व तोकों की विद्युत लाइनों का सुदृढीकरण एवं विद्युत विभाग के ग्रिड से विद्युत आपूर्ति का कार्य, 4.4176 करोड़ से कपकोट में बस स्टेशन का निर्माण कार्य व 5.6014 करोड़ से कपकोट-हरसीला-पोलिंग मोटर मार्ग कार्यो का शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि  जिला प्रशासन सहित तमाम अधिकारियों की भी प्रशंसा की जिन्होंने सरकार की योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान के लिए पूर्ण मेहनत व लग्न के साथ काम किया। तथा आगे भी निरंतर इसी प्रकार से कार्य करने की अपेक्षा की।

 बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। तथा जनपद बागेश्वर के सर्वागीण विकास के लिए आज किए गए शिलान्यास एवं लोकार्पण हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। 
        

 इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं से आच्छादित 49 लाभार्थियों को चैक एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किए। जिसमें कृषि  विभाग के पांच प्रगतिशील किसानों को चेक वितरण किए गए।  बाल विकास विभाग के अंर्तगत छह महिलाओं को मुख्यमंत्री महा लक्ष्मी किट प्रदान की गई। सहकारिता विभाग के पांच समूह की महिलाओं को लाभान्वित किया गया। उद्योग विभाग से 5,उद्यान से 5 और ग्राम्य विकास से 3, मत्स्य विकास से 2,और पशुपालन विभाग से 8 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग के पांच लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना के चेक वितरित किए गए। पूर्ति विभाग द्वारा उज्ज्वला गैस के पांच लाभार्थी को लाभान्वित किया गया।
  इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित अन्य अतिथियों द्वारा चंडिका मंदिर स्थित नव निर्मित पार्क का लोकार्पण व गोमती पुल के समीप स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया ।

    कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव,दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,जिलाधिकारी अनुराधा पाल,ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, गोविंद सिंह दानू,पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल,मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, सीएमओ डॉ डीपी जोशी,अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ गीतांजलि बंगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी,समेत  नरेंद्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह , बाला दत्त तिवारी, रणजीत बोरा, चैयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती,   समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजनता व लाभार्थी मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव जोशी द्वारा किया गया।