November 21, 2024

बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर की दीपावली कल मनाई जाऐगी


नई टिहरी ।  भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगलवार को मंगशीर की दीपावली मनाई जाऐगी। बुधवार को क्षेत्र के ईष्ट देवता गुरु कैलापीर की पूजा अर्चना के बाद लोगों देवता के निशान के साथ खेतों में दौड़ लगाऐंगे। दीपावली मनाने के लिये स्थानीय लोगों का अपने गांव पहुंचने का सिलासिला शुरू हो गया है। मुख्य दीपवाली के एक माह बाद बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर की दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है, साथ ही क्षेत्र के ईष्ट देवता गुरु कैलापीर का तीन दिन दिवसीय मेला भी बूढ़ाकेदार में आयोजित होता है। बूढ़ाकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी ने बताया कि सोमवार को बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर की छोटी तथा मंगलवार को बड़ी दीपावली मनाई जाऐगी, दीपवाली पर ग्रामीण अपने घरों में पकवान बनाते हैं, और बड़ी संख्या भैलो खेलते हैं, मंगशीर की दीपावली के साथ तीन दिवसीय गुरु कैलापीर मेले का शुभारंभ होगा। बुधवार को पूरे क्षेत्रवासी ढोल-नगाड़ों के साथ गुरु कैलापीर मंदिर परिसर में पहुंचेंगे, पूजा अर्चना के बाद गुरु कैलापीर देवता के निशान को मंदिर से बाहर आने का आह्वान किया जाऐगा, करीब एक बजे दोपहर देवता का निशान मंदिर से बाहर आऐगा, जिसके बाद क्षेत्र के लोग देवता के निशान के साथ पुंडारा तोक के खेतों (सेरा) में दौड़ लगाऐंगे। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्षेत्र के लोगों की बाबा बूढाकेदार और गुरु कैलापीर पर अटूट आस्था है, जिसको लेकर बड़ी संख्या में लोग मंगशीर की दीपावली मनाने के लिये गांव पहुंचते हैं। बताया मेले में सांस्कृतिक टीमों के साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।