आपदा के बाद बदहाल मार्गों की सुध न लेने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान
हल्द्वानी । गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के खैरना बाजार से दर्जन भर ग्राम सभा को जाने वाला मुख्य मार्ग पिछले 3 वर्ष पहले आयी भारी आपदा से बदहाल पड़ा हुवा है। जिसमे मझेड़ा, डोबा, चुवारी, किमु, आम टुनाली, व्यासी, सिलटोन, कुजोली, सीम, जोग्याडी इत्यादि ग्राम सभाओं का जाने का पैदल मार्ग बदहाल पड़ा है। जिसके चलते ग्राम सभाओं के लोगो द्वारा सरकार तथा प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है जिसमें ग्राम सभा के लोगों को कहना है कि मार्ग को क्षतिग्रस्त हुए 3 वर्ष बीत चुके हैं जिसमें अभी तक मार्ग बनाने के लिए कोई कार्रवाई करने की जा सकती है। वही लोगो के कहा कि सरकार तथा प्रशासन को लगातार इस समस्या के लिए कई बार लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है बाबजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई हैं। इस इस मामले को ले कर ग्राम सभा के लोगो नारायण सिंह, हरीश बधानी, महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, खीम सिंह, दीपक त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, हेमू बिष्ट, राहुल सिंह इत्यादि लोगो द्वारा मार्ग ठीक नही होने पर आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।