टिहरी के नैलचामी में तीन दिन से धधक रहे जंगल
नई टिहरी । भिलंगना रेंज के नैलचामी पट्टी की ग्राम पंचायत कोठी क्यारदा के जंगल दावानल के चपेट में आ गए। वन विभाग से कोई कर्मचारी आग बुझाने के लिए न आने पर ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष जताया है। घनसाली के नैलचामी के सांकरी, तोडखंड, सुरांश व क्यारदा के जंगलों में बीते तीन दिनों से आग लगी है। भीषण आग से चारा पत्ती के बाड़ों पर भयानक स्थिति में फैली है। वनाग्नि से जहां पशुपालकों को नित्य घास पत्तियों के लिए अन्य जंगलों में भटकना पड़ेगा, वहीं क्यारदा कंपार्टमेंट में वन नर्सरी को भी भारी क्षति पहुंची। किंतु वन विभागका एक भी आग बुझाने नहीं आया। उधर, ग्रामीण स्वयं ही आग पर काबू पाकर अपने संरक्षित घास पत्तियों के बाड़ों को आंशिक ही बचा पाए। ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष जताते हुए कहा कि, वन कर्मियों की ओर से ना तो स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया गया और ना ही ग्रामीणों के साथ कोई मदद की। ग्रामीण अनीता देवी व शांति देवी ने बताया कि मात्र 200 मीटर पर वन विभाग की चौकी है, लेकिन वन विभाग को आग नजर नहीं आई, जो कि विभागी लापरवाही को दर्शाता है। वहीं रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर विभागीय टीम मौके पर तैनात है तथा आग पर पूर्णत: काबू पा लिया गया है।