कार्यालय विवाद में कांग्रेस का कोतवाली के बाहर धरना
हरिद्वार। कांग्रेस का शहर कार्यालय खाली कराने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस ने कोतवाली के बाहर धरना दिया। पुलिस के मामला दर्ज किए जाने की सूचना के बाद करीब दो घंटे चले धरने को स्थगित कर दिया गया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि यदि 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता फिर धरना देने को मजबूर होंगे। धरना स्थल से यह भी ऐलान किया गया कि कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस 28 दिसंबर को शहर कार्यालय के बाहर ही मनाएगा। सुभाष घाट के पास कांग्रेस का कार्यालय जिस भवन में था, उसे मंगलवार को कोर्ट के आदेश के बाद खाली कराया गया था। कांग्रेसियों का आरोप है कि हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के बाद भी जबरन कार्यालय को खाली कराया गया। महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की ओर से कार्यालय में रखे सामान और नगदी लूटकर ले जाने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज न होने पर महानगर कांग्रेस ने नगर कोतवाली के बाहर धरने का ऐलान किया था। गुरुवार को काफी संख्या में महानगर कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेसी इस धरने में शामिल हुए। धरने को संबोधित करते हुए हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व सेवादल प्रमुख राजेश रस्तोगी, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला पांडेय, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष संतोष चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नईम अख्तर कुरैशी और जितेंद्र विद्याकुल ने कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है। लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस और प्रशासन के दबाव में आने वाले नहीं हैं। कांग्रेसजन अपनी लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे और जीत हासिल करके रहेंगे। महानगर कांग्रेस के धरना समाप्ति की घोषणा के बाद भागवानपुर विधायक ममता राकेश भी मौके पर पहुंचीं।