April 13, 2025

भू-कानून, मूल निवासी के मामले को लेकर यूकेडी का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


ऋषिकेश ।  उत्तराखंड क्रांति दल ने भू-कानून, मूल निवासी के मामले को लेकर शहर में रैली निकाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उक्रांद ने राज्य में सख्त भू कानून को जरूरी बताया। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जाती इस मुददे पर आंदोलन जारी रहेगा। जनता को दोनों मामलों में लामबंद किया जाएगा। शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांतिदल कार्यकर्ता कोयलघाटी में एकत्रित हुए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रोड, तिलक रोड, दून रोड, रेलवे रोड आदि क्षेत्रों से होते हुए त्रिवेणी घाट तक रैली निकाली। त्रिवेणी घाट में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।