September 21, 2024

बागेश्वर में अब ऑनलाइन भी कर सकेंगे शिकायत दर्ज

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  जनपद पुलिस बागेश्वर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है कि  अन्तर्गत अब आप घर बैठे ही किसी भी प्रकार की पुलिस संबंधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। पूर्ण रूप से पर्वतीय जनपद होने तथा दुर्गम स्थलों को मद्देनजर रखते हुए जो लोग थाने में आकर शिकायत दर्ज नहीं करा सकते हैं वह अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जनपद पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर, फेसबुक पेज तथा जनपद पुलिस के ईमेल अकाउंट पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन शिकायतों को प्रतिदिन पुलिस मीडिया सेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखा जाएगा एवं साथ ही शिकायतों को संबंधित थाना चौकी को जांच हेतु भेजा जाएगा। जांचोप्रान्त शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर, फेसबुक पेज,ई-मेल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं –
व्हाट्सएप-9410393990 फेसबुक पेज लिंक-https://www.facebook.com/pg/bageshwarpol
ई-मेल-spbag07@gmail.com
पुलिस ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु ऑनलाइन शिकायतों का पंजीकरण दिनांक 07.01.2019 से प्रारम्भ किया जा रहा है।
पुलिस ने  जनपद की आम जनता से अनुरोध है किया है कि आप किसी भी प्रकार की शिकायत ऑनलाइन उक्त माध्यमों से दर्ज करा सकते हैं।
यदि कोई व्यक्ति अपना नाम गोपनीय रखते हुए शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो उसका नाम गोपनीय रख। जाएगा।