September 21, 2024

उत्तराखंड में 22 जनवरी को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान


देहरादून ।    श्रीराम जन्म भूमि परिसर अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को देखते हुए उत्तराखंड में भी 22 जनवरी को स्कूल, कालेज पूरी तरह बंद रहेंगे। सरकारी ऑफिस, बैंक, ट्रेजरी आधे दिन तक बंद रहेंगे। सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से इस सम्बन्ध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सचिव सामान्य प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी किए। आदेश में साफ किया गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सरकारी ऑफिस, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक, कोषागार, उप कोषागार सोमवार 22 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेंगे। केंद्र सरकार ने भी ऑफिस आधे दिन तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड में स्कूल, कालेज पूरे दिन बंद रहेंगे। इससे पहले उत्तराखंड सरकार 22 जनवरी को ड्राइ डे घोषित कर चुकी है।
कर्मचारियों ने मांगा पूरे दिन का अवकाश
देहरादून(आरएनएस)।    उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की तरह पूरे एक दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की। संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन में होने वाले धार्मिक आयोजन में कर्मचारी सपरिवार शामिल हो सकें, इसके लिए पूरे दिन का अवकाश घोषित किया जाए। महामंत्री अशोक राज उनियाल ने कहा कि सरकार जल्द संशोधित आदेश जारी कर पूरे दिन का अवकाश घोषित करे।