September 21, 2024

पुलिस लाईन में एसपी अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने दी तिरंगे को सलामी

बागेश्वर । 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा प्रातः 09:30 Am पर पुलिस लाईन प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस से विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह आदि के लिए चयनित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाये गये। जिसमें जनपद बागेश्वर के अग्निशमन शाखा में नियुक्त चालक धन सिंह को सराहनीय सेवा पदक सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया है। साथ ही जनपद के समस्त थाना/चौकी/अग्निशमन केन्द्र/शाखा प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना/शाखाओं में ध्वजारोहण कर संकल्प लिया गया।
इसी के साथ पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय जिला अधिकारी श्रीमती अनुराधा पाल जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली गई व इसके उपरान्त रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया। रैतिक परेड के प्रथम कमांडर पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकित कण्डारी के द्वारा परेड में सम्मिलित जवानों से हर्ष फायर करवाया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी एवं परेड में प्रथम स्थान प्राप्त पुरूष टोली के कमांडर अ0उ0नि0 भरत गुसांई को पुरस्कृत किया एवं द्वितीय स्थान पर महिला पुलिस टोली की कमांडर उ ०नि० मीना रावत को पुरस्कृत किया गया। तृतीय पुरस्कार महिला हो होमगार्ड टोली कमांडर उ० निरी० आशा बिष्ट को दिया गया मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में आये हुए सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी गई और गणतंत्र दिवस व भारतीय संविधान आदि के सम्बन्ध में सम्बोधित गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। साथ ही समारोह में आये हुए प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, सीनियर सिटीजन व अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी गई।

   रैतिक परेड का नेतृत्व श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक  द्वारा किया गया तथा परेड के द्वितीय कमांडर अपर उ0नि0 श्री आनन्द बल्लभ एवं तृतीय कमाण्डर अपर उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार रहे। परेड में पहली टोली नागरिक पुलिस (पुरुष) का नेतृत्व अपर उ0नि0 श्री भरत गुसांई, दूसरी टोली नागरिक पुलिस (महिला) का नेतृत्व म0उ0नि0 श्रीमती मीना रावत, तृतीय टोली नागरिक पुलिस (पुरुष) का नेतृत्व अपर उ0नि0 श्री पंकज कुमार, चौथी टोली महिला होमगार्ड को नेतृत्व म 0उ0नि0 आशा बिष्ट, पाचवी टोली पी0आर0डी0 (पुरुष) का नेतृत्व हे0का0 श्री सन्तोष पुरी,छठवी टोली एन0सी0सी0 का नेतृत्व कैडेट कोमल मिरोला व सातवा दस्ता चीता मोबाइल का नेतृत्व श्री गिरीश बजेली, आठवॉ दस्ता वायरलैस से निरीक्षक दूरसंचार श्री अजय पाण्डे, नवॉ दस्ता फायर सर्विस से एफ0एस0एस0ओ0 श्री गोपाल सिंह,दसवॉ दस्ता SDRF, ग्यारवॉ दस्ता  यातायात शाखा से उ0नि0 श्री सतपाल पटपाल, अपनी-अपनी टोली/दस्ते का नेतृत्व किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मंच का संचालन आरक्षी सूरज ग्वासाकोटी द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर मा0 प्रदेश दर्जा मंत्री श्री शिव सिंह बिष्ट, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बसन्ती देव एवं मा0विधायक विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास, जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, जनपद पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिवारजन, पत्रकार बंधु, गणमान्य/सीनियर सिटीजन व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।