डाक्टरों की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी
नई टिहरी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में डाक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर बालगंगा सेवा निवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन भेजकर एक माह के भीतर मांगो पर कार्यवाही न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। ज्ञापन में कहा गया कि विगत अप्रैल माह में पीपीपी मोड से हटाने के बाद सरकार द्वारा अस्पताल में 6 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन वर्तमान में मात्र एक ही कार्यरत है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे टेक्नीशियन के पद भी रिक्त पड़े हैं। समिति के चंदन सिंह पोखरियाल व स्वास्थ्य संवर्धन समिति अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद जोशी ने कहा कि 30 बेड के अस्पताल में 9 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं। जिनमें फिजिशयन के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। लेकिन वर्तमान में अस्पताल मात्र एक फिजिशयन के भरोसे संचालित है। जबकि यह 6 पट्टियों की करीब 20 हजार की आबादी का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है। यह क्षेत्र आपदा की दृष्टि से भी अत्यंत संवेदनशील होने के साथ ही चार धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला एकमात्र अस्पताल है। उन्होंने कहा कि प्रसूति विशेषज्ञ के साथ ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे टेक्नीशियन न होने के कारण अस्पताल मात्र रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। डीएम को भेजे ज्ञापन में एक माह के भीतर डॉक्टरों और अल्ट्रासाउंड व एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के साथ हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।