September 21, 2024

खेती चौपट कर रहे जंगली जानवर: किसान संगठन


बागेश्वर गरुड़ : विगत कुछ वर्षों से जंगली जानवरों का कहर जिले के किसानों पर एक अभिशाप बन गया हैं। जिनमे बन्दर, सुअर व बाघ शामिल है। इनसे छुटकारा पाने को अब सभी किसानों को आरपार की जंग करनी होगी ।
यह बात आज जिला किसान की बैठक में राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष जिला किसान संगठन ने किसानों को सम्बोधित करते हुए की ।
सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट डीके जोशी ने कहा कि किसानों की इसी समस्या को देखते हुए उनके द्वारा बन्दर भगाओ खेती बचाओ अभियान चलाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि गरुड़ विकास खण्ड के सभी किसान 10 फरवरी को समिति के इस मुहिम में जरूर शामिल हो।
बैठक में प्रधान संगठन के रवि बिष्ट ,भोला दत्त अमर सिंह ,गोपाल सिंह नेगी सहित दर्जनों किसानों ने शिरकत की।
सभा का संचालन सचिव जिला किसान संगठन अर्जुन राणा द्वारा किया गया ।