December 22, 2024

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर गश्त करेगी हरिद्वार पुलिस


हरिद्वार ।  अब हरिद्वार में पर्यटकों व नागरिकों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस नए और अनोखे वाहनों में गश्त करती नजर आएगी। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार पुलिस को चार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए। इन स्कूटरों से पुलिस पैदल रास्तों, गंगा घाटों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से गश्त कर निगरानी रख सकेगी। डीजीपी अभिनव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ये स्कूटर रवाना किए। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखने वाले यह स्कूटर भीड़ प्रबंधन में मदद करेंगे। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। हरिद्वार के आठ कर्मियों को इन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आठ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर एडीजी अमित सिन्हा,एपी अंशुमान, आईजी नीलेश आनंद भरणे,उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से नेशनल स्ट्रेटजी मैनेजर सुयश आन्नद व जोनल हैड संतोष रंजन भी मौजूद रहे।