रेडक्रास को मिली जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संभालने की जिम्मेदारी
बागेश्वर । जिला रेडक्रॉस समिति को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संभालने की जिम्मेदारी मिली है। जिला प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। साथ ही समिति को केंद्र तथा राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही केंद्र को मजबूत बनाना होगा। दिव्यागों के लिए केंद्र में अनुकूल वातावरण बनाने की जिम्मेदारी भी समिति की होगी। जिलाधिकारी तथा जिला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अनुराधा पाल ने रेडक्रॉस समिति को आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जिला चिकित्सालय में किए जाने के लिए जिला प्रबंधन समिति की बैठक 25 जनवरी को हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्र का संचालन रेडक्रार्सम समित को नामित किए जाने जाने का निर्णय लिया गया है। केंद्र स्थापित किए जाने का मुख्य उ्देंश्ंय दिव्यांगजनों को सर्वेक्षण, दिवयांगता की आरंभिक जांच कराना, दिव्यांगता की रोकथाम के लिए जागरूकता, निशुलक उपकरण वितरण करना तथा अल्मिको के सहयोग से उपकरण वितरण कराने आदि की जिम्मेदारी होगी। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करने, आदि की जिम्मेदारी भी समिति की होगी। हर महीने डीडीआरसी की समीक्षा बैठक एजेंडा तय कर बैठकों का आयोजन होगा।