बागेश्वर में जौलकांडे को टूरिज्म क्षेत्र में विकसित करने की पहल हुई तेज
बागेश्वर. । विकास खंड के प्रमुख विकासशील पर्यटन स्थल जौलकांडे को टूरिज्म क्षेत्र में विकसित किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गत दिवस मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। सीएम ने इस संबंध में उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। गत दिवस ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में उनके आवास में मुलाकात की तथा उप प्रधान नैना लोहनी द्वारा ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जौलकांडे गांव का पूर्व में 13 डिस्टिक 13 डेस्टिनेशन के रूप में चयन किया गया तथा कुमाउं मंडल विकास निगम ने वहां पर कई नाली भूमि का चयन करके अपने नाम पर कराया पंरतु अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि गत वर्ष प्रदेश के सचिव दलीप जावलकर व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी वहां पर कैंपिंग की तथा रात्रि विश्राम किया जिससे ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि गांव में पर्यटन का विकास होगा पंरतु अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे गांव में पर्यटन विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन विकास किए जाने समेत गांव में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने, स्कूल खोले जाने की मांग की साथ ही गांव में वन विभाग की खाली भूमि में इको टूरिज्म के रूप में विकसित किए जाने, वन विभाग की भूमि पर मार्ग बनाए जाने आदि माग की। ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता अशोक लोहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में संबंधित सचिवों समेत जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।