September 21, 2024

राज्य को यूसीसी जैसा कानून बनाने का हक नहीं: माहरा


ऋषिकेश ।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार की यूसीसी कानून की कवायद को राजनीतिक एजेंडा बताया है। कहा कि यह भारत के संविधान का अतिक्रमण है। उन्होंने दावा किया कि, प्रदेश सरकार को इस तरह का कानून बनाने का हक ही नहीं है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा ने यह झूठ का पुलिंदा तैयार किया है। सोमवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे पर सार्थक बहस भी नहीं चाहती है। तीन दिन के सत्र में 400 पेज के ड्राफ्ट पर बहस तो दूर इसे पढ़ना तक भी मुश्किल है। बोले, सरकार इस सत्र को विशेष का नाम दे रही है। जबकि, यह एक्सटेंशन ऑफ सदन है। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक दशक के कार्यकाल में देश में यह कानून लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। माहरा ने कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कहा कि पार्टी बूथ से लेकर जिला स्तर पर विभिन्न बैठकों के साथ लोगों के बीच जा रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेन्द्र रमोला, राकेश अग्रवाल, शैलेन्द्र बिष्ट, एकांत गोयल आदि मौजूद रहे।