November 22, 2024

बनबसा में 26 किलो चरस के साथ यूपी निवासी दो गिरफ्तार


चम्पावत ।   बनबसा में 26 किलो चरस के साथ यूपी निवासी दो आरोपियों को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में चरस नेपाल के कंचनपुर जिले से यूपी ले जाई जा रही थी। कमलपथ के पास पुलिस और एसओजी ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। जिसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार देर शाम बनबसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी अजय गणपति कुंभार के नेतृत्व में कमलपथ के पास बनबसा पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि चेकिंग के दौरान कमलपथ के पास कार संख्या यूके07 एवाई 1771 को रोका गया। बताया कि चेकिंग के दौरान दोनों बदायूं, यूपी निवासी 30 वर्षीय विशाल गुप्ता उर्फ रानू पुत्र नरेश गुप्ता और 42 वर्षीय वीरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चंद्र गुप्ता के पास से कुल 25.605 ग्राम चरस बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नेपाल के कंचनपुर जिले से चरस लेकर यूपी ले जा रहे थे। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.30 करोड़ रुपये आंकी गई है। बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।