May 17, 2024

कर्फ्यू लगने से सरकार को 68 लाख का हुआ राजस्व नुकसान


हल्द्वानी ।   वनभूलपुरा में हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगने से जहां लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं शराब की दुकाने बंद होने से सरकार को भी राजस्व का खासा नुकसान हुआ है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व दुकानें बंद रहने से शराब के ठेकेदारों को भी नुकसान उठाना पड़ा। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहने से करीब 68 लाख के राजस्व की क्षति हुई है। वहीं, दुकानें बंद रहने से मदिरा के शौकीन भी परेशान रहे। हालांकि शनिवार को दिन के बाद कर्फ्यूग्रस्त इलाके से बाहर की मदिरा की दुकानें खोल दी गईं।
वनभूलपुरा में गत गुरुवार की शाम हिंसा भड़कने के बाद रात शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके चलते पूरे बाजार के साथ शराब की दुकानें भी बंद हो गईं। मदिरा की दुकानें शुक्रवार और शनिवार को भी बंद रही। दो दिन लगातार दुकानें बंद रहने से जहां सरकार को राजस्व की हानि हुई, वहीं वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले दुकानें बंद रहने से ठेकेदार को भी काफी नुकसान हुआ है। हल्द्वानी में विदेशी शराब की 13 और देसी की 12 सहित कुल 25 मदिरा की दुकानें हैं। राजस्व निरीक्षक हल्द्वानी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दुकानें बंद रहने से 68 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। वहीं, कर्फ्यू से दो दिन दुकानें बंद रहने से शराब के शौकीन भी मायूस रहे, शौकीन शराब के लिए भटकते नजर आए। हालांकि शनिवार को कर्फ्यू की सीमा को हिंसाग्रस्त वनभूलपुरा थाना क्षेत्र और इसके आस-पास के इलाकों तक सीमित किए जाने से आधे दिन के बाद कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर की मदिरा की दुकानें खोल दी गईं, जिससे शौकीनों को राहत मिली।