धारचूला में सड़क पर उतरा जनाक्रोश, जुलूस निकाला
पिथौरागढ़ । धारचूला से बाहरी लोगों को हटाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ सड़क पर उतर आई। युवा महिला-पुरुषों से लेकर बुजुर्गों ने बाजार में जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि हल्द्वानी जैसी घटना सीमांत क्षेत्र में न हो, इसके लिए बाहरी लोगों को यहां से हटाया जाना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने आमजन से भी बाहरी व्यक्तियों को दुकान व मकान किराए में नहीं देने की अपील की। नेपाल सीमा पर बीते एक फरवरी को दो किशोरियों को भगाकर बरेली ले जाने की घटना के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी यहां लोगों ने विरोध में जुलूस निकाला। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेश सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में लोग तहसील परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने यहां जनसभा की। ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, भाजपा नेता महेंद्र बुदियाल, हरीश धामी, पूर्व चेयरमैन अशोक नबियाल, कृष्णा गर्ब्याल आदि ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षो में यहां व्यापार के एवज में बड़ी संख्या में बाहरी लोग आकर बसे हैं। इससे आए दिन यहां अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। कहा यहां की बहन-बेटियों को बहला फुसलाकर बाहरी लोग उनका शोषण कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण 11 दिन पूर्व घटी घटना है। कहा कि इससे पूर्व भी ऐसे कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में इन घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए बाहरी व्यक्तियों को हटाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने व्यापार मंडल से वर्ष 2000 के बाद यहां पहुंचे बाहरी व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन रद कर दुकान खाली करवाने की मांग की है। बाद में लोगों ने बाजार में नारेबाजी करते हुए जुलूस भी निकाला। तहसील परिसर से शुरू हुआ जुलूस गांधी चौक, अटल चौक, मल्ली बाजार होते हुए वापस तहसील रोड़ पहुंचा।