September 21, 2024

बॉबी पंवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे,तैयारी शुरू  

 
देहरादून ।    उत्तराखण्ड बेरोज़गार संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वो भी पूरी टीम के साथ। इसकी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। बॉबी ने मंगलवार को प्रेस क्लब में मीडिया का सवालो के जवाब में ये जानकारी दी। बॉबी ने कहा कि चुनाव तो लड़ना है। लेकिन कहा से और किस पार्टी या निर्दलीय ये अभी तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी टीम व सभी सहयोगी काम कर रहे हैं। हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि भू क़ानून, मूल निवास के साथ ही बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार भी उनके मुद्दे होंगे। बॉबी ने सरकार परआरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी व्यक्ति को उत्तराखंड मूल का बताते हुए जौनसार बावर के कालसी ब्लॉक में विकास नहरी के पास कृषि व बागवानी के नाम पर जमीन ख़रीदी।ये व्यक्ति उत्तराखंड का निवासी नहीं है और 12 सितंबर 2003 से पूर्व उक्त व्यक्ति के परिवार के पास उत्तराखंड में कोई कृषि भूमि अभिलेख में दर्ज नहीं है। शिकायतकर्ता को सूचना के अधिकार से प्राप्त सूचना में यह तथ्य सामने आता है, कि उक्त व्यक्ति जम्मू कश्मीर पुलिस से सेवानिवृत हुआ है, और उक्त व्यक्ति कश्मीर का एक जनजाति प्राप्त व्यक्ति है। उक्त व्यक्ति गलत गतिविधियों में सम्मिलित होने के कारण पुलिस से बर्खास्त भी रहा इसके बाद जब प्रकरण में जांच हुई तो राजस्व निरीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से यह कहा गया कि उक्त व्यक्ति ने जमीदार विनाश अधिनियम का घोर उल्लंघन किया है और उक्त भूमि को राज्य सरकार में निहित किया जाना न्यायोचित है। फिर तहसीलदार ने रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई न होने के कारण उनका स्पष्टीकरण होते हुए 24 जून 2023 में जिलाधिकारी ने जांच उप जिलाधिकारी कालसी को दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।