September 21, 2024

बंदरों की समस्या का समाधान करे वन विभाग : धामी


बागेश्वर ।   बंदरों की समस्या को लेकर पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को देहरादून में मुलाकात की और रिपोर्ट सौंपी। मुलाकात के दौरान सीएम ने वन विभाग से शीघ्र बंदरों की समस्या का समाधान करने को कहा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मौके पर ही वन सचिव को भी निर्देश दिए। कत्यूर घाटी में गत मकर संक्रांति से चल रहे बंदर भगाओ खेती बचाओ जन अभियान समिति के पदाधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें पूरे अभियान की रिपोर्ट सौंपी। सीएम को रिपोर्ट सौंपते हुए अभियान के संरक्षक एडवोकेट डीके जोशी ने कहा कि बंदरों ने कत्यूर घाटी के लोगों का जीना हराम कर दिया है। बंदर न केवल खेती को चौपट कर रहे हैं, बल्कि अब हमला कर लोगों को घायल भी कर रहे हैं।उन्होंने सीएम से बंदरों की समस्या से तत्काल निजात दिलाए जाने की मांग की। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र वन विभाग इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा। उन्होंने मौके पर ही वन सचिव को निर्देश दिए। इस दौरान विधायक पार्वती दास, सुरेश गड़िया, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, जन अभियान समिति के संयोजक हरीश जोशी, अध्यक्ष रविशंकर बिष्ट, नंदाबल्लभ पंत मौजूद थे।