September 21, 2024

आशा वर्करों का धरना प्रदर्शन

रुद्रपुर ( आखरीआंख समाचार )  मांगों को लेकर उदत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकर्ति्रयों ने जिला चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन कर चिकित्साधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। रोषित कार्यकत्रियों का कहना था कि आशाओं की नियुक्ति के पश्चात मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी आयी। 24 घंटे ड्यूटी देने के बाद भी केंद्र सरकार न्यूनतम वास्तविक वेतन नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि आज से सम्पूर्ण देश में दो दिवसीय हड़ताल प्रारम्भ की गयी है। मांगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुरूप आशाओं को कर्मचारी का दर्जा दिया जाये, न्यूनतम मासिक वेतन 18हजार रूपए दिया जाये, आयुष्मान सर्वे सहित अन्य कार्यों के लिए फील्ड कर्मियों की भांति दैनिक वेतन व भत्ता दिया जाये, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, बीमा आदि सुविधाएं दी जायें, दैनिक कार्यों का भुगतान तुरन्त हो। सभी ट्रेनिंग एनजीओ से हटाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा करायी जायें। इस दौरान कमलेश, सीमा, ज्योत्सना, रेखा, सोनी, अंजू, सपना विश्वास, गायत्री, सितारा देवी, ममता अरोरा, दीपा कन्याल, सुशीला, ममता देवी, चम्पा कांडपाल, ग्लैडिस मैसी, मोहनी यादव, ममता बिष्ट, देवकी, कृष्णा सिंह आदि मौजूद थे।