December 23, 2024

जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में रचना संसार पत्रिका का विमोचन


बागेश्वर ।  राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में बच्चों द्वारा निर्मित पत्रिका रचना संसार का विमोचन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज पंत ने कहा कि पढ़ना और लिखना कौशल भाषा विकास में महत्वपूर्ण है। अन्य विषयों की शिक्षा की सफलता इन्हीं कौशलों पर निर्भर है। शिक्षक भाष्कर पंत के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने नवाचारी क्रियाकलापों द्वारा रचना संसार पत्रिका तैयार की। शिक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि कौशलों की एक विस्तृत श्रृंखला है, जो छात्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान करती है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन गिरी ने विद्यालय परिवार के स्वर्णिम नवाचारी क्रियाकलापों को सराहते हुए प्रसन्नता जताई। इस दौरान सोनू गोस्वामी, मीरा गोस्वामी, हिमानी मेहरा, हेमा गोस्वामी, तनुजा कुंवर, दिव्या नेगी, वंदना, हरेंद्र गिरी, बबली गंगा, विजय गिरी, मोहित रावत, दिव्या, सोना गोस्वामी हिमानी, पुष्पा देवी, गंगा देवी आदि उपस्थित थे।