बागेश्वर । श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देशों के क्रम में CO महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागे0 पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौ0सं0-327/23, धारा- 411/34 आई0पी0सी0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त दीपक परिहार, पुत्र मोहन सिंह, निवासी-ग्राम खोली, थाना-कोतवाली बागेश्वर जिला बागेश्वर जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था।
उक्त वारंटी अभियुक्त को आज दिनांक- 11.03.2024 को ग्राम खोली बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय बागेश्वर में पेश किया जा रहा है।