December 23, 2024

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का हरिद्वार में आंदोलन शुरू


हरिद्वार ।चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ तथा अन्य मामलों का निरस्तारण नहीं होने पर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरु कर दिया। आंदोलन के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर कार्य किया। इस दौरान अपनी मांग पूरी नहीं होने से खफा कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जनपद स्तरीय मांगों कर्मचारियों की वर्दी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, कांवड़ मेला भत्ते का भुगतान, सीएम की घोषणा के तहत कोविड प्रोहत्साह भत्ता दिए जाने, सेवानिवृत कर्मचारियों के देयकों के भुगतान किए जाने आदि को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी। इस दौरान कर्मचारियों ने मेला अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन कर अपने कार्य पर काला फीता बांधकर कार्य किया।