अंकिता को न्याय दिलाने को कल से निकालेंगे पदयात्रा
श्रीनगर गढ़वाल । अंकिता भंडारी को न्याय दिलाए जाने को लेकर श्रीनगर में चल रहा धरना अब पदयात्रा के रूप में तब्दील होगा। सोमवार को धरना स्थल पर संयुक्त पत्रकार वार्ता में अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने यह जानकारी दी। सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सोनी देवी ने कहा कि 13 मार्च को कोटद्वार में अपनी बेटी के न्याय के लिए पदयात्रा निकालेंगे। आरोप लगाया कि सरकार लगातार उनकी बेटी को न्याय देने के लिए ढ़िलाई बरत रही है। साथ ही धरने के समर्थन में आवाज उठा रहे लोगों पर कार्रवाई कर मामले को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। पहाड़ी स्वाभिमान सेना के अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि धरने को यात्रा का रूप दिया जायेगा। कहा कि 13 मार्च को कोटद्वार में न्यायालय परिसर से अंकिता भंडारी के न्याय के लिए पदयात्रा निकाली जायेगी, जो कि घर-घर तक पहुंचेगी। कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर अंकिता के पिता बीरेंद्र भंडारी, आयुष नेगी, रेशमा, डा. मुकेश सेमवाल, सवीता देवी, प्रभाकर बाबुलकर, सविता देवी, अजंली, मोनिका चौहान, कुलदीप रमोला सहित आदि मौजूद थे।