December 23, 2024

अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान


 अल्मोड़ा ।  जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने व आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम व एसएसबी जवानों द्वारा लोधिया बैरियर पर आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु चलाये गये अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में नहीं आए। अल्मोड़ा पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।