बॉब के चीफ मैनेजर से अधिवक्ता ने की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर । लोक अदालत के दौरान कोर्ट के बाहर खड़े बॉब के मुख्य प्रबंधक से एक अधिवक्ता ने मारपीट कर दी। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। प्रबंधक ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के मुख्य प्रबंधक आशुतोष वर्मा ने कहा कि शनिवार को वह लोक अदालत में बैंक के मामले में गए थे। लोक अदालत से सबंधित कार्य निपटाने के बाद वह कोर्ट के बाहर बैंक का कुछ कार्य कर रहे थे। आरोप है कि दोपहर करीब 2.30 बजे रवि कुमार निवासी ग्राम ध्याननगर प्रबंधक के पास आया और बाबू सिंह के ऋण खाते के लिए समझौते का दबाव बनाने लगा। प्रबंधक ने मामला उनके स्तर का न होने पर काम करने से असमर्थता जताई। इससे आक्रोशित होकर रवि ने उनके साथ हाथापाई कर दी तथा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बैंक कर्मी रविंद्र कुमार ने रवि कुमार को मौके से हटाया। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।