December 23, 2024

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने फ्रेंच ओपन में जीता कांस्य पदक


देहरादून । अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने पेरिस में हुई एचएसबीसीबी डब्लूएफ सुपर 750 फ्रेंच ओपन में कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य ने पहले मैच में जापान के केंटा सुनेयामा को 15-21, 21-15, 21-3 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फिर चीन के लीश्री फेंग को 16-21, 21-15, 21-13 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सिंगापुर के लोह कीन यू को 19-21, 21-13, 21-11 से हराकर वो सेमीफाइनल में पहुंचे। लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें विश्व बैडमिंटन चैंम्पियन थाईलैंड के कुनालवत टिविदरशन से 20-22, 21-13, 21-11 से पराजित होना पड़ा। लक्ष्य सेन अपने इस पदक से एक रैंक हासिल कर विश्व नंबर 16 में पहुंच गए हैं। उन्होंने ओलंपिक में प्रतिभाग करने के लिए आवश्यक अंक प्राप्त कर लिए हैं। उन्हें इसी सप्ताह इंग्लैंड में प्रस्तावित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना है। बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, डा. अलकनंदा अशोक, राम अवतार, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, सचिव डाक्टर संतोष बिष्ट, नंदन रावत, संजय नजजौन, अमरनाथ सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन सिंह फर्त्याल ने उन्हें बधाई दी है।