September 20, 2024

कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

बागेश्वर । माननीय उच्च न्यालय और माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता मुहिम सप्ताह दिनाक 11.03.2024 से18.03.2024 तक विषय पर आम जनता, युवाओं और विद्यालय और महा विद्यालय में पड़ने वाले छात्रों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अनुक्रम में आज दिनाल 12.03.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर के द्वारा राजकीय महा विद्यालय कांडा और राजकीय जूनियर हाईस्कूल चंतोला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव के द्वारा उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया तथा उपस्थित लोगों को बताया गया की हमारे देश में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक act 1940, तथा एनडीपीएस एक्ट जैसे कठोर कानून बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रिया कलापों, साईबर अपराध, नागरिकों के मौलिक अधिकार और विभिन्न कानूनी विषयों पर भी जानकारी दी गई। सचिव द्वारा यह भी बताया गया की पीएलवी के माध्यम से भी पूरे जनपद भर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।