छह साल से पेयजल संकट से जूझ रहा करुली गांव
बागेश्वर । दुग-नाकुरी तहसील के करुली गांव पिछले छह साल से पीने के पानी के संकट से जूझ रहा है। यहां निर्माणाधीन सड़क के चलते उनकी पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई थी। तब से लेकर आज तक इसकी सुध नहीं ली गई। अब गर्मी का सीजन आने वाला है। इससे लोग अभी से चिंतित हो गए हैं। ग्रामीणें ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता चंदन खेतवाल ने बताया कि 2017 में करुली बैंड से कलाग, गाजली को सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। विभाग की लापरवाही से उनके गांव के लिए बनी 60 एमएम पेयजल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो गई। छह साल से गांव के 600 लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इस समस्या को उन्होंने विभाग, शासन, प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को कई बार बता दी है, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए जल्द बैठक की जाएगी। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि सड़क निर्माण में ध्वस्त लाइन के नुकसान की भरपाई के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।