December 13, 2024

भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने नामांकन पत्र किया दाखिल


अल्मोड़ा ।  भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी नामांकन को कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ उन्होंने नामांकन किया। नामांकन से पूर्व अजय टम्टा ने जागेश्वर धाम व चितई मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नामांकन परचा दाखिल करने में उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक बिशन सिंह चुफाल, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिल्खवाल मौजूद रहे। इसके बाद शिखर तिराहे से कुछ समर्थकों के साथ वह कलक्ट्रेट पहुंचे। बिना रोड शो के अजय टम्टा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र जमा करने के बाद अजय टम्टा सीधे अल्मोड़ा बाजार में रैमजे इंटर कॉलेज में सीएम की सभा स्थल के लिए निकल गए।