बैजनाथ पुलिस ने किया जनता को जागरूक
बागेश्वर गरुड़ । श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद बागेश्वर में स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं, समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओ व स्थानीय लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 28.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक AHTU श्वेता दिगारी के नेतृत्व में प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 प्रहलाद सिंह व महिला आरक्षी नीतू (म0हे0ला0) द्वारा संयुक्त रूप से थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चरसों व गरुड़ में स्थानीय जनता के बीच जाकर जनजागरुकता अभियान चलाकर उपस्थित सभी को साईबर सम्बन्धी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, साईबर हेल्पलाईन न0- 1930 के बारे में जागरूक करते हुए साईबर क्राईम के कानूनी प्राविधानों के बारें में भी जागरूक किया गया साथ ही पुलिस सहायता न0- 112 की उपयोगिता के बारे में बारीकी से बताया गया।
मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों के बारें में जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपायो के बारे में जागरूक किया गया ।
ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कहीं भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें।अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।
महिला/बच्चों सम्बन्धी अपराधो (यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम आदि) के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों के बारें में जागरूक किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति फीचर के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप को डाउनलोड करने की अपील की गयी।
यातायात के नियमों के बारें मे जानकारी देते हुए नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने एवं सदैव यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
जगह- जगह जागरुकता पम्पलेट बाँटकर व बैनर लगाकर लोगों को जागरुक किया गया ।