बागेश्वर में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तकाओं का मूल्यांकन शुरू
बागेश्वर । उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों को पहले प्रशिक्षा दिया गया। इसके लिए 14 टेबलें में मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। जीआईसी बागेश्वर में बुधवार की सुबह 11 बजे मुख्य नियंत्रिक गजेंद्र सिंह सोन के नेतृत्व में पुस्तकों को कड़ी सुरक्षा के बीच टेबलों तक पहुंचाया गया। यहां से उप नियंत्रक दीप जोशी ने आदर्श पुस्तकों का मूल्यांकन कराया। प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। मूल्यांकन के लिए 140 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 14 उप प्रधान परीक्षक, 28 अंकेक्षक लगाए गए हैं। सह उप नियंत्रक राजेश आगरी, हेम चंद्र जोशी मूल्यांकन प्रक्रिया संपन्न करा रहे हैं। एक दिन में इंटर की 30 तथा हाईस्कूल 40 कॉपी जांची जाएंगी। दस अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य रहेगा।