October 18, 2024

केदारनाथ धाम में गिरी 9 इंच नई बर्फ


रुद्रप्रयाग । शनिवार को केदारनाथ धाम में 9 इंच तक नई बर्फ गिरी। निचले इलाकों में सुबह बारिश हुई। केदारनाथ में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। महज 40 मिनट ही हल्की धूप निकली। शनिवार को जनपद में कई जगहों पर सुबह बारिश हुई। जबकि केदारनाथ धाम, मद्महेश्वर और तुंगनाथ में बर्फबारी हुई। केदारनाथ में सुबह से ही बर्फबारी होती रही। यहां करीब 9 इंच नई बर्फ गिर गई है। शनिवार को केदारनाथ में 40 मिनट धूप निकली जबकि पूरे दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इधर, बर्फ हटा रहे मजदूरों को भी केदारनाथ में हुई बर्फबारी से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह बर्फ हटाने में मजदूरों को मुश्किलें हुई। वहीं दूसरी ओर मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, मयाली, जखोली, चन्द्रापुरी, भीरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में सुबह बारिश हुई। मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली जबकि जंगलों में लगी आग भी बुझ गई।