November 21, 2024

बागेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 1 लाख 96 हजार कैश किया बरामद

बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन/नेतृत्व में बागेश्वर पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है ।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जनपद के समस्त थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यतियों एवं वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.03.24 को बालीघाट तिराहे पर वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों/ संदिग्ध वस्तुओं की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच कार संख्या- UL04W-8999 AMEU रंग सफेद को चैक किया गया तो वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे । जिन्हें आचार संहिता के मद्देनजर रोककर संदिग्धता के मद्देनजर पूछताछ की तो इन लोगों द्वारा क्रमश: अपना नाम- योगेश कुमार S/o गिरधारी लाल उर्म्र- 28 वर्ष निवासी- हरिपुरा हरसान नई आबादी बाजपुर ऊधमसिंह नगर एवं .अजय भट्ट S/o ईश्वरी दत्त भट्ट उर्म्र- 22 वर्ष निवासी तल्ला रामगढ़ थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल पहले व्यक्ति योगेश कुमार उपरोक्त के पास रखे काले रंग के बैग को खोलकर चैक कराने को कहा गया तो इसमें 01 लाख 96 हजार दस रुपये की धनराशि बरामद हुई।

उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त पैसा हम दुकानों से सामान का जमा करके ला रहे हैं लेकिन मौके पर उक्त धनराशि का कोई संतोषजनक उत्तर/वैध प्रमाण न देने व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता नियम से अवगत कराते हुए बरामद रुपयों को नियमानुसार कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई।