May 19, 2024

विपक्ष को डराने धमकाने में हो रहा सरकारी मशीनरी का प्रयोग : हरीश रावत


हरिद्वार ।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की सरकार निरंकुश है और सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर विपक्ष को डराने-धमकाने का कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार की जनता उन्हें बहुत पुराने समय से जानती है। हरिद्वार के लिए पहले भी काम हुए हैं, आगे भी होंगे। यह बातें दोनों ने कनखल में आयोजित बैठक में कही। कृष्णानगर में मेयर कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को भारी मतों से जिताने के लिए आह्वान किया गया। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार की एकजुटता उनके चुनाव में दिखाई थी, वैसी ही एकजुटता की जरूरत अभी है। सभी मिलकर वीरेंद्र रावत को लोकसभा में भेजेंगे। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सभी स्वयं को वीरेंद्र रावत मानकर चुनाव में जाएंगे, तो जीत निश्चित है। अशोक शर्मा ने कहा कि संविधान बचाने के लिए केंद्र में कांग्रेस की सरकार जरूरी है।