December 12, 2024

गंगोत्री नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खुला


उत्तरकाशी. ।गंगोत्री नेशनल पार्क सोमवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है। अब देश विदेश से आने वाले पर्यटक गर्तांगली, नेलांग, गोमुख सहित तपोवन की सैर कर सकते हैं। पहले दिन 50 पर्यटकों ने की गर्तांगली की सैर। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि सोमवार को गंगोत्री धाम परिसर से दो किमी. की दूरी पर स्थित कनखू बैरियर के पास विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सुबह 09 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिए हैं। इसके साथ ही गंर्तांगली, केदार ताल, भैरव घाटी नेलांग चेक पोस्ट पर भी पूजा अर्चना की गई। कहा कि अब पर्यटक पार्क का दीदार करने के लिए गर्तांगली, नेलांग , केदार ताल सहित गोमुख व तपोवन की सैर कर सकते हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र अधिकारी प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को गंगोत्री नेशनल पार्क के चारों गेट पर्यटकों के आवगमन के लिए खोल दिए गए हैं। कहा सोमवार को पहले दिन 50 से अधिक पर्यटकों ने गर्तांगली का दीदार किया। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक नेशनल पार्क की सैर करेंगे।