बैजनाथ पुलिस ने लौटाया मोबाइल व पर्स
बागेश्वर । कोतवाली बागेश्वर व थाना बैजनाथ में नियुक्त पुलिस कर्मियों ने बाजार में खोये मोबाइल व पर्स को उनके स्वामी को लौटाकर उनकी मुस्कान वापस लौटाई है। थाना कोतवाली बागेश्वर में नियुक्त आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी को ड्यूटी के दौरान मंडलसेरा बाइपास सड़क मार्ग पर एक स्मार्ट फोन गिरा हुआ मिला। मोबाइल पवन कुमार पुत्र किशन कुमार निवासी बालीघाट बागेश्वर का होना पाया गया। उसके बाद पुलिस ने मोबाइल उन्हें सौंपा। इसी क्रम में थाना बैजनाथ के चीता मोबाइल में तैनात सुरेंद्र कुमार मनीषा देवी निवासी रौलयाना का पर्स मिला। बाद में उन्होंने वह फर्स महिला को सौंपा।